Friday, November 29, 2024

Khaniyadhana News: खनियांधाना में क्रेशर मशीन हटाने की मांग, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

गूडर राजापुर में संचालित क्रेशर से उत्पन्न धूल और भारी डंपरों के गुजरने से सड़क पूरी तरह खराब हो गई है। लिहाजा उन्हें रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा क्रेशर का संचालन स्वीकृत जमीन से अधिक क्षेत्र में किया जा रहा है।

  • हाइलाइट्स-

  • क्रेशर हटाने की मांग को लेकर चक्का जाम।

  • क्रेशर से धूल और भारी डंपरों से सड़क खराब।

  • ग्रामीणों ने सुनवाई न होने पर किया चक्का जाम।

  • तहसीलदार और थाना प्रभारी ने दिया आश्वासन।

Khaniyadhana News: गूडर राजापुर गांव में ग्रामीणों ने क्रेशर (Crusher Machine) हटाने की मांग को लेकर गूडर राजापुर-खनियांधाना मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। मामला खनियांधाना थाना क्षेत्र का है। 

ग्रामीणों का आक्रोश देखकर मौके पर तहसीलदार शिवम उपाध्याय और थाना प्रभारी सुरेश शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देकर चक्काजाम खुलवाया। वहीं, इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि गूडर राजापुर में संचालित क्रेशर से उत्पन्न धूल और भारी डंपरों के गुजरने से सड़क पूरी तरह खराब हो गई है। लिहाजा उन्हें रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा क्रेशर का संचालन स्वीकृत जमीन से अधिक क्षेत्र में किया जा रहा है। यही वजह है कि ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पहले सरपंच से की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

इसके बाद उन्होंने तहसील कार्यालय में लिखित शिकायत दी लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर ग्रामीणों ने मजबूर होकर चक्का जाम किया। 

मौके पर पहुंचे खनियांधाना तहसीलदार शिवम उपाध्याय और थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी कुछ मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम समाप्त कर दिया।

यह भी पढ़ें:

इंदौर में महिला कारोबारी से 1.60 करोड़ की साइबर ठगी, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर तीन दिन तक डराया

 

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...