Friday, November 29, 2024

Chartered Bus Fire: खलघाट में चार्टर्ड बस में अचानक उठा धुआं, यात्रियों में अफरातफरी

खलघाट टोल टैक्स के कर्मचारी भी तुरंत हरकत में आए और यात्रियों का सामान बाहर निकालने में मदद की। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की गई।

  • हाइलाइट्स-

  1. टोल प्लाजा पर चार्टर्ड बस से निकला धुआं।
  2. बस से कूदकर भागे यात्रियों में मची भगदड़।
  3. ब्रेक लाइनर जलने से बस में धुआं।
  4. यात्री सुरक्षित, अन्य बसों से इंदौर रवाना।

Chartered Bus Fire: धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में खलघाट टोल प्लाजा के पास एक चार्टर्ड बस में अचानक धुआं निकलने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक लाइनर जलने की वजह से धुआं निकलने लगा। यह देख यात्रियों ने बस ड्राइवर से बस रोकने की गुजारिश की, लेकिन ड्राइवर ने बस को नहीं रोका।

बस खलघाट टोल टैक्स के पास पहुंचते ही ऐसा महसूस हुआ जैसे बस में आग लग गई हो। इस पर यात्रियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने जान बचाने के लिए बस से कूदकर भागना शुरू कर दिया। खलघाट टोल टैक्स के कर्मचारी भी तुरंत हरकत में आए और यात्रियों का सामान बाहर निकालने में मदद की।

ब्रेक लाइनर जलने से बस में धुआं। चित्र: एसीएन भारत

इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की गई।

धुआं देखकर यातायात पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित रूप से अन्य बसों में बैठाकर इंदौर रवाना किया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई।

हालांकि, बस में कोई भी अग्निशमन उपकरण नहीं था, जो इस तरह की आपातकालीन स्थिति में मदद कर सके।

यह भी पढ़ें-

Indore News: गजवा-ए-हिन्द के जवाब में भगवा-ए-हिन्द के पोस्टर लगे, इंदौर की आबोहवा बिगाड़ने की साजिश

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...