वृंदावन: उत्तरप्रदेश के वृंदावन में स्तिथ बांकेबिहारी मंदिर में दानपेटी की धनराशि गिनने के दौरान एक बैंक अधिकारी को पकड़ा गया। और उसकी तलासी लेने पर उसके पास से 1.28 लाख रुपये बरामद हुए थे, आरोपित ने कमर के नीचे पेंट और अंडरवियर में 500 के 218 एवं 200 के 98 नोट छिपाकर रखे थे। इसके बाद पुलिस ने बैंक की अलमारी में रखे 8.50 लाख रुपये भी बरामद कर लिए। कुल 9,78,600 रुपये की चोरी में मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल हर महीने दान पेटी के पैसो की गिनती होती है और उसी तरह इस बार भी गिनती हो रही थी और अचानक मंदिर प्रबंधन को शंका हुई और उन्होंने CCTV कैमरों के माध्यम से देखा और फिर आरोपी की तलासी ली, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को चोरी के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया |