जामनगर: गुजरात के जामनगर जिले के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने चार छोटे बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. यह दुखद घटना गुरुवार को ध्रोल तालुका के सुमरा गांव में हुई जिसकी जानकारी पुलिस को शुक्रवार को मिली.
आत्महत्या का कारण पारिवारिक या आर्थिक परेशानी की आशंका जताई जा रही है लेकिन अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता. पुलिस मामले की जांच कर रही है
पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय भानुबेन तोरिया अपने चार बच्चों ऋत्विक (3), आनंदी (4), अजू (8) और आयुष (10) के साथ कुएं में कूद गई. जब ग्रामीणों ने कुएं में शव तैरते हुए देखे तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.