Friday, April 11, 2025

अलविदा भारत कुमार, देशभक्त कलाकार का हुआ निधन…

भारत की बार सुनाने वाले एक्टर मनोज कुमार आज 87 साल की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली.

मुंबई : लंबे समय से चल रही बीमारी के बाद शुक्रवार (4 अप्रैल) की सुबह अभिनेता निर्देशक मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में न‍िधन हो गया. उनके न‍िधन के साथ इंड‍ियन फिल्म इंडस्‍ट्री ने एक सच्‍चे दिग्गज को खो दिया. देशभक्ति से भरी भूमिकाओं के लिए प्यार से ‘भारत कुमार’ के नाम से जाने जाने वाले मनोज कुमार का मुंबई में निधन हुआ. उन्होंने सुबह करीब 3:30 बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. अस्पताल की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार उनकी मृत्यु दिल से जुड़ी समस्याओं के कारण हुई.

दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ और ‘क्रांति’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी, ‘पूरब और पश्चिम’ फिल्म का गीत ‘भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं…’ आज भी सभी की जुबां पर हैं। उन्हें ‘दो बदन’, ‘हरियाली और रास्ता’ और ‘गुमनाम’ जैसी हिट फिल्मों के लिए भी जाना जाता था।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...