इंदौर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने सख्त फैसले लिए। इन्हीं में से एक अहम निर्णय लेते हुए देश में शॉर्ट टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानियों को वापस भेजने का आदेश जारी किया है। इसी संदर्भ में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
भारत सरकार ने पाकिस्तान के लिए जारी वीजा कैंसिल कर दिए साथ ही पाकिस्तानियों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया है। महापौर भार्गव ने सरकार के इस फैसले की सराहना की। साथ ही अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या बांग्लादेशियों के लिए बड़ी मांग की है।
मेयर भार्गव ने शासन और प्रशासन से आग्रह किया कि अवैध रूप से रह रहे ऐसे व्यक्तियों की तुरंत पहचान की जाए। उनके फर्जी दस्तावेजों को रद्द कर उन्हें देश से बाहर किया जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान को ‘डिक्टेट, डिलीट और डिपोर्ट’ की नीति के तहत संचालित किया जाना चाहिए, जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा और आर्थिक संरचना को मजबूत किया जा सके।