01Apr

उत्तरप्रदेश: नाबालिक छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बलिया: उत्तरप्रदेश के बलिया में 31 मार्च बलिया जिले में कक्षा 10 की नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर पिछले तीन महीने से उससे शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि जब इस बात की जानकारी किशोरी के पिता को हुई तो आरोपी प्रेमचन्द चौहान ने लड़की के पिता को अपशब्द कहते हुए उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने पीड़िता को उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने की भी धमकी दी।

पुलिस के मुताबिक, मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं में शनिवार को मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को मनियर बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया और विधिक कार्यवाही के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *