Friday, April 11, 2025

उत्तरप्रदेश: पत्नी प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या, पत्नी-सास पर लगाए गंभीर आरोप…

घर में फंदा लगाकर आत्‍महत्‍या करने वाले युवक की जेब से सुसाइड नोट म‍िला ज‍िसमें ल‍िखा था मेरी मौत के जिम्मेदार पत्नी साली साला और सास हैं।

उत्तरप्रदेश| इटावा के संतोषपुर गांव में एक युवक ने बुधवार रात घर में पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। उसकी जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ। इसमें ल‍िखा है, ”मेरी मौत की जिम्मेदार पत्नी, साली, साला और सास हैं। सारे सबूत मेरे फोन में हैं, पासवर्ड 7896 है।” यह भी लिखा कि मम्मी-पापा रोना नहीं, वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।

23 वर्षीय अमित कुमार की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व रिंकी के साथ हुई थी। उसका चार माह का एक बेटा भी है। स्वजन के अनुसार, पति-पत्नी के बीच आपसी संबंध ठीक नहीं थे, आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था। कुछ दिन पहले पत्नी मायके गई हुई थी। बुधवार की रात उसके पिता निमंत्रण में गए हुए थे और मां घर के बाहर काम कर रही थी। तभी उसने घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में लगे पंखे पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

अमित की माता ने ऊपर जाकर देखा तो उसका शव पंखे से लटका हुआ मिला। चीख-पुकार सुन ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...