03Apr

ओवैसी ने कर दिए बिल के टुकड़े टुकड़े, कही ये बात…

नई दिल्ली: संसद में असदुद्दीन ओवैसी का वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ उग्र रूप देखा गया। भरे सदन में असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल की कॉपी फाड़ दी। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने भी ओवैसी को इसका जवाब दिया। वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने सदन में ही ओवैसी के हरकत को असंवैधानिक करार दिया।

जगदंबिका पाल ने बुधवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर विधेयक की प्रति फाड़ने के लिए निशाना साधते हुए कहा- ‘असदुद्दीन ओवैसी विधेयक को असंवैधानिक कहते हैं, लेकिन उन्होंने विधेयक को फाड़कर असंवैधानिक काम किया है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने किस लिए विधेयक फाड़ा है

ओवैसी ने कहा ये बिल मुसलमानों पर हमला है। मोदी सरकार ने मेरी आजादी पर जंग छेड़ दी है। मेरी मस्जिदें, मेरी दरगाहें, मेरे मदरसे निशाने पर हैं। ये सरकार सच नहीं बता रही है। ये बिल अनुच्छेद 14- समान संरक्षण का उल्लंघन करता है। सीमाएं लगाई जाएंगी। ऐसा करने से अतिक्रमणकारी मालिक बन जाएगा और एक गैर-मुस्लिम वक्फ बोर्ड का प्रशासन करेगा। ये बिल समानता कानून का भी उल्लंघन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *