इंदौर: भीषण गर्मी के चलते खंडवा में चल रहे जल संकट के बीच हताश महिलाओं ने कलेक्टर से इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी। मंगलवार को महिलाओं के एक समूह ने जनसुनवाई के दौरान एक आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें कहा गया कि उन्हें पीने का पानी उपलब्ध नहीं है, बार-बार पाइपलाइन फटने से स्थिति और खराब हो गई है और टैंकर से आ रहा पानी पीने लायक नहीं है। हाल ही में विरोध प्रदर्शनों के जवाब में महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इस मुद्दे ने राजनीतिक तनाव, सार्वजनिक आक्रोश देखने को मिला|
कलेक्टर ने कहा टेंकर से पानी भेजा जा रहा है इस पर महिला ने कहा कि टेंकर का पानी पिने लायक नहीं है, कलेक्टर ने कहा तो क्या टेंकर बंद करवा देना चाहिए इस पर फिर महिला ने कहा आप एक बार पानी पीकर बता दीजिये अगर आप पी सकते हो तो हम भी पी लेंगे|