27Mar

चने के खेत में ससुर ने मिलने बुलाया, लेकिन बहु ने कर दी हत्या,

बिहार के कैमूर में कुछ दिन पहले 50 साल के शख्स की लाश खेत से मिली थी. मामला हत्या का लग रहा था. पुलिस इस केस की जांच में जुटी थी. अब जाकर हत्याकांड की ये गुत्थी सुलझी है. शख्स की हत्या उसी की बहू ने की थी. बहू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

50 वर्षीय रामाशीष बिंद की हत्या के मामले में पुलिस ने हैरान खुलासा करते हुए. पुलिस ने मृतक की बड़ी बहू गुड़िया देवी ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. फिर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे भभुआ जेल भेज दिया गया. ससुर बहु के साथ संबंध के लिए दबाव बना रहा था. यही हत्या की वजह बना. तंग आकर गुड़िया ने अपने ससुर की हत्या कर दी.

ब्लैकमेल कर रहा था ससुर

थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने बताया कि बरामद रामाशीष बिंद के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई गई. जांच में पता चला सुबह पांच बजे कॉल किया गया था. यही कॉल खुलासे की कड़ी बना. गुड़िया ने बताया कि उसका एक लड़के के साथ अफेयर था. भनक ससुर को हुई तो वह भी संबंध बनाने की मांग करने लगा. बहू ने विरोध किया लेकिन ससुर मान ही नहीं रहा था. गुड़िया ने सास और ननद को इस बारे में जानकारी दी लेकिन सब उसे ही गलत ठहराने लगे. गुड़िया का पति बाहर रहता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *