वाशिंगटन। अमेरिका के शुल्क पर चीन ने तगड़ा पलटवार किया। चीन ने शुक्रवार को अमेरिका से आयातित सभी वस्तुओं पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगा दिया। ट्रंप ने बुधवार देर रात 60 से अधिक देशों पर पारस्परिक शुल्क लगाने की घोषणा की थी। वहीं, अब ट्रंप ने चीन को धमकी देते हुए कहा कि चीन ने टैरिफ लगाकर गलत किया है।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया कि चीन ने गलत कदम उठाया लिया है, हम इसको बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने पोस्ट किया कि “मेरी नीतियां कभी नहीं बदलेंगी।” उन्होंने लिखा कि यह अमीर बनने का एक शानदार समय है|