यह मुकाबला काफी शानदार होने वाला है क्योकि चेन्नई पिछले साल का बदला लेने उतरेगी वही बेंगलोर सीजन की दूसरी जीत हासिल करने के लिए खेलेगी, क्योकि पिछले सीजन चेन्नई को हराकर बेंगलुरु ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी । प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मुकाबला था। बेंगलुरु को अंतिम-4 में क्वालिफाई करने के लिए चेन्नई को कम से कम 18 रन से हराना था। वहीं चेन्नई 18 से कम रन के अंतर से हारने पर प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेती। अपने होम ग्राउंड पर RCB ने 27 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंची थी।
किसमे कितना है दम
हेड टु हेड में चेन्नई, बेंगलुरु पर भारी है। दोनों के बीच अब तक 34 IPL मैच खेले गए जिसमें 22 मैच में चेन्नई और 11 में बेंगलुरु ने जीत दर्ज की। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। वहीं, दोनों टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम में 9 बार भिड़ीं हैं, 8 में चेन्नई और महज 1 में बेंगलुरु को जीत मिली। यह जीत 2008 में आई थी।
प्लेइंग-12
चेन्नई सुपर किंग्स:
ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस और खलील अहमद।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल और देवदत्त पडिक्कल।।