Friday, April 11, 2025

चेपॉक का घमंड चूर चूर,16 साल बाद RCB ने भेदा चेन्नई का किला,

RCB ने CSK को उसी के घर में 16 साल बाद हराया, CSK को 50 रनों से दी मात

चेन्नई| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार बैटिंग के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के घर में 50 रन से हरा दिया। चेपॉक में शुक्रवार को टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 196 रन बनाए। जवाब में CSK 146 रन ही बना सकी।

RCB से कप्तान रजत पाटीदार ने 51 रन बनाए। टीम से 4 और बैटर्स ने 20 प्लस रन बनाए और स्कोर 190 के पार पहुंचाया। जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए। चेन्नई से रचिन रवींद्र ने 41 और एमएस धोनी ने 30 रन बनाए। नूर अहमद को मिले 3 विकेट।

CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड

मुझे लगता है कि इस पिच पर 170 रन का स्कोर बहुत था। दूसरी पारी में बैटिंग उतनी आसान नहीं थी। जब आप 20 रन ज्यादा चेज करते हैं, तो पावरप्ले में तेज शुरुआत की जरूरत होती है। जो हमने नहीं की। नई गेंद रुक कर आ रही थी। हमने फील्डिंग भी अच्छी नहीं की। हालांकि, हम बड़े अंतर से नहीं हारे। आगे के लिए हमें देखना होगा कि हमें और किन-किन पहलुओं पर सुधार की जरूरत है।

RCB के कप्तान रजत पाटीदार

मेरे हिसाब से इस पिच पर हमने अच्छा टोटल बनाया। बॉल थोड़ा रुक कर आ रही थी, जिस पर चौका या छक्का लगाना आसान नहीं था। पिच में स्पिनर्स को मदद मिल रही थी। लिविंगस्टन ने शानदार गेंदबाजी की। पावरप्ले में हमें 3 विकेट मिले। चेपॉक में खेलना हमेशा खास होता है। जिस तरह से उनके फैंस उन्हें सपोर्ट करते हैं।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...