खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन में एक दिलचस्प मामला सामने आया जहां चोरी करने आये चोर ने पहले एक दुकान से 2.5 चुराए उसके बाद उसने एक कम्प्यूटर से टाइप की ही चिट्ठी छोड़ गया, जिसने उसने चोरी की वजह बताते हुए माफ़ी मांगी और 6 महीने के अंदर पैसे लौटने की भी बात कही,
चोर ने अपनी दुःख भरी पहनी बताते हुए लिखा कि उस पर बहुत अधिक कर्ज है और पैसे मांगने वाले रोज उसके घर पर आते है इस कारण उसको चोरी करनी पड़ी और आगे उसने बताया कि मैंने आपको कुछ दिन पहले पैसे गिनते हुए दुकान में देखा था, मुझे जितने पैसो का कर्ज चुकाना है उतने ले जा रहा हु बाकि किसी सामान को हाथ नहीं लगाया है, 6 महीने बाद आप मुझे पुलिस को दे देना लेकिन अभी मेरा ये पैसे चुराना बहुत जरुरी है, 6 महीने बाद आप जो सजा देंगे मुझे मंजूर है|