अंबिकापुर: बलरामपुर जिले में पदस्थ पुलिस आरक्षक आशीष तिर्की के अंबिकापुर स्थित निवास से चोरों ने सोने चांदी के जेवरात समेत एके 47 राइफल और 90 जिंदा कारतूस चोरी कर लिए । आरक्षक ने घटना से जुड़ी जो जानकारी दी है, उससे पुलिस को थोड़ा संदेह है। घटना को चोरी मानकर ही जांच की जा रही है। पूरे प्रकरण में आरक्षक की लापरवाही भी सामने आई है।
पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। काफी खोजबीन और जांच के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर देर रात गांधीनगर थाने में घटना प्राथमिकी की गई है। आशीष तिर्की के स्वजन की माने तो घर का ताला बंद कर उन्होंने चाबी रसोई घर के फ्रीज में रख दी थी। रसोई घर का दरवाजा बाहर खुलता है। रसोई घर में ताला लगाकर वे चले गए थे। घटनास्थल के अवलोकन के बाद उन्होंने आशंका जताई है कि चोरों ने रसोई घर के दरवाजे का ताला तोड़ा, फ्रीज से चाबी निकाली और घर में घुसकर चोरी की। चोरी के बाद तालों को वापस बंद कर चाबी को फ्रीज में रख दिया और भाग निकले।