मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शिक्षक ने दलित छात्र को इतना पिता की उसके हाथ की दो अंगुलियां तोड़ दीं। बच्चे की गलती बस ये थी कि उसने शिक्षक की पानी की बोतल को हाथ लगा दिया। शिक्षक ने स्कूल में ही बेरहमी से छात्र को छड़ी से पीटा। घटना के बाद पीड़ित छात्र परिजनों के साथ एसपी दफ्तर पहुंचा। छात्र ने एसपी से शिक्षक मंगल सिंह शाक्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया। इसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ बीएनएस की धारा 117 और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक दरवाजा बंद कर बच्चे को छत में ले गया और उसे जमकर पीटा और जाति सूचक शब्द कहे। उसके हाथ और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हड्डी में भी फ्रैक्चर है। पीड़ित के पिता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।