Friday, April 4, 2025

जातिवाद: शिक्षक ने दलित बच्चे को इतना पीटा कि तोड़ दी दो अंगुलियां, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

शिक्षक ने छड़ी से बच्चे को इतना पीटा कि उसके हाथ की दो अंगुलियां टूट गईं। इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने शिकायत की तो ठीक नहीं होगा

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शिक्षक ने दलित छात्र को इतना पिता की उसके हाथ की दो अंगुलियां तोड़ दीं। बच्चे की गलती बस ये थी कि उसने शिक्षक की पानी की बोतल को हाथ लगा दिया। शिक्षक ने स्कूल में ही बेरहमी से छात्र को छड़ी से पीटा। घटना के बाद पीड़ित छात्र परिजनों के साथ एसपी दफ्तर पहुंचा। छात्र ने एसपी से शिक्षक मंगल सिंह शाक्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया। इसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ बीएनएस की धारा 117 और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक दरवाजा बंद कर बच्चे को छत में ले गया और उसे जमकर पीटा और जाति सूचक शब्द कहे। उसके हाथ और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हड्डी में भी फ्रैक्चर है। पीड़ित के पिता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...