बिजनौर: उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहां जूता चुराई कि रस्म पर दूल्हे द्वारा साली को कम रुपया देना भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि दूल्हे की साली ने जूता चुराई की रस्म के लिए 50,000 रुपये की मांग रखी थी। दूल्हे ने भी शादी की रस्म निभाते हुए 5000 रुपये अपनी साली को दे दिए। हालांकि दूल्हे द्वारा कम रुपए देने पर दुल्हन के परिवार ने दूल्हे को भिखारी बता दिया। इसी बात को लेकर दूल्हा और दुल्हन के परिवार में विवाद शुरू हो गया। दूल्हे ने लड़की पक्ष पर परिजनों को बंधक बनाकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया।
दुल्हन पक्ष वालो ने गुंडे बुलवाकर कर दूल्हे मियां, दूल्हे के पिता, दादा, हाजी साहब, दूल्हे के जीजा सब को पीटा, पुलिस ने घंटो बाद आकर दूल्ह को खानदान समेत रिहा करवाया, दूल्हे मिया थाने जाकर अपने ऊपर हुए जुल्म को बया कर रहे है|