अमेरिका: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि किस देश से कितना टैरिफ वसूलेंगे। भारत से 26% टैरिफ वसूला जाएगा। अपने पहले ही ऐलान में ट्रंप ने ऑटो सेक्टर पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करने की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसी ‘आर्थिक स्वतंत्रता की घोषणा का दिन’ बताया है।
ट्रम्प ने कहा- संयुक्त राज्य अमेरिका अन्य देशों से मोटरसाइकिलों पर 2.4% टैरिफ वसूलता है। जबकि थाईलैंड और अन्य देश बहुत अधिक कीमत वसूल रहे हैं, जैसे- भारत 70%, वियतनाम 75% और अन्य उससे भी अधिक टैरिफ वसूल रहे हैं। मैं इसके लिए दूसरे देशों को बिल्कुल भी दोषी नहीं मानता हूं। मैं उन पूर्व राष्ट्रपतियों और पिछले नेताओं को दोषी मानता हूं जो अपना काम नहीं कर रहे थे।
ट्रंप ने भारत को लेकर कहा कि भारत बहुत सख्त है। भारत के प्रधानमंत्री अभी-अभी अमेरिका का दौरा करके गए हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं। वे हमसे 52 प्रतिशत शुल्क लेते हैं और हम इसके मुकाबले उनसे कुछ भी नहीं लेते हैं।