छतरपुर| कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक हिन्दू गांव बसने की बात कही है जिस गांव में केवल हिन्दू ही रहेंगे, उन्होंने आगे कहा की हम पहले हिन्दू गांव से शुरुआत करेंगे उसके बाद हिन्दू तहसील बनाएंगे फिर हिन्दू जिला बनाएंगे और उसके पश्चात हिन्दू राज्य बनाएंगे और इस प्रकार हम हिन्दू राष्ट्र की परीकल्पना को साकार करेंगे,
धीरेन्द्र शास्त्री ने ये गांव 2 सालो के अंदर बनाने की बात की, और इसकी आबादी की करे तो यहाँ 1000 हिन्दू परिवारों को बसाया जायेगा, ये गांव छतरपुर के गढ़ा में बसाया जायेगा। यहाँ जमींन समिति के द्वारा आवंटित की जाएगी
इसकी शर्त ये रहेगी की यहाँ और गैर हिन्दू प्रवेश नहीं कर सकता है|