अहमदाबाद| IPL 2025 के 9वें मुकाबले में आज 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस और 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी,
इस सीजन गुजरात ने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें 11 रनों से हार मिली थी। वहीं, मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर मौजूदा सीजन में अपना खाता खोलना चाहेंगी।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत सहायक है। यहां अब तक IPL के 36 मैच खेले गए हैं। 16 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 20 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां का हाईएस्ट स्कोर 243/5 है, जो पंजाब किंग्स ने इसी सीजन में गुजरात के खिलाफ बनाया था।
पॉसिबल प्लेइंग-12
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान/ईशांत शर्मा, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा, ग्लेन फिलिप्स।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर।