कर्नाटक| बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला की सूटकेस में लाश मिली. महिला की हत्या की किसी और नहीं बल्कि उसके पति ने ही की थी. हत्या करने के बाद पति ने शव के टुकड़े किए, फिर उसे सूटकेस में भर दिया. वारदात के बाद पति ने पत्नी के माता-पिता को फोन किया और कहा कि आपकी बेटी की लाश सूटकेस में है. फिलहाल बेंगलुरु पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. इस घटना को सुन कोई हैरान है.
पहले तो पत्नी की हत्या की उसके बाद शव के टुकड़े किए. फिर उसे एक सूटकेस में भर दिया. इसके बाद महाराष्ट्र में रह रहे माता-पिता को फोन किया और बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. यह सुनकर गौरी के माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने आनन-फानन में अपने नजदीकी पुलिस थाने में इसकी जानकारी दी. महाराष्ट्र पुलिस से मिली सूचना के आधार पर बेंगलुरु की हुलीमावु पुलिस मौके पर पहुंची.