फर्रुखाबाद : खबर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले की है जहा दो साल पहले पति-पत्नी की शादी हुई लेकिन पत्नी का प्रेम प्रसंग पहले से ही एक अन्य युवक के साथ चल रहा था. मेरठ और औरैया में हाल ही में सामने आए हत्या की घटनाओं के बाद घबराए पति ने किसी विवाद से बचने के लिए तहसील परिसर, कायमगंज में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करावा दी, ‘
विवाह को दो साल हो गए थे लेकिन विवाह के बाद से ही पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़ा होता रहता था. पत्नी अधिक समय मायके में रहती थी. क्योंकि उसका गांव के मनोज के साथ प्रेम प्रसंग था. भंवर सिंह ने वैष्णवी को कई बार ससुराल आने कहा. लेकिन वो हर बार इनकार करती थी. पति ने पत्नी के मायके वालों से बात की जिसके बाद पत्नी ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया, जिसके बाद पति भंवर सिंह ने अपनी पत्नी वैष्णवी की शादी उसके प्रेमी मनोज से करवा दी |