Wednesday, April 16, 2025

पति-पत्नी के विवाद का खुनी अंजाम, जानिए पूरी खबर

बिलासपुर में पति और पत्नी के बीच हुआ विवाद, खून से सनी मिली पत्नी की लाश और दूसरे कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला पति का शव

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर कोटा क्षेत्र के ग्राम उमरिया में पति पत्नी के बीच रविवार रात में विवाद हो रहा था विवाद के कारण बेटा पास में रहने वाले मामा के यहां जाकर सो गया। सुबह आकर देखा तो दोनों की लाश मिलीं, जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि रविवार रात पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहा था। पुलिस को आशंका है कि पति ने हत्या के बाद आत्महत्या कर ली है। पीएम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट होगा।

पुलिस की पूछताछ के बाद 11 साल के दिलेश ने बताया कि रविवार की रात उसके पिता सुखसिंह मां कुंवरिया से रुपये मांग रहे थे। मना करने पर उसने कुंवरिया की पिटाई शुरू कर दी। इसे देख दिलेश डर गया वह भागकर पास में ही रहने वाले अपने मामा के घर चला गया था, सोमवार की सुबह दिलेश घर आया तो उसकी मां की खून से लथपथ लाश बरामदे में पड़ी थी, अंदर कमरे में उसके पिता की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। उसने भागकर मोहल्ले के लोगों को इसकी जानकारी दी, घटना की सूचना पर बेलगहना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...