अलीगढ़| उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पति लगातार अपनी पत्नी को रील भेजना शुरू कर दिया, जिसे देखकर महिला कांप उठती और एक दिन वो थाने पहुंच गई और अधिकारी को सारी बात बताई. पूरा मामला जानकर अफसर भी हैरान रह गए,
दरअसल उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड से हर कोई वाकिफ है और उस घटना के बाद नीले ड्रम का खौफ हर जगह दिखाई दे रहा है, इसी तरह का एक और मामला सामने आया है जिसमे एक पत्नी ने अपने पति पर जान से मारने की साजिश रचने के आरोप लगाए है . और वो अपनी जान बचाने की गुहार लगाते हुए थाने पहुंची है. अलीगढ़ में कोतवाली नगर क्षेत्र की एक महिला का आरोप है कि उसका पति हत्या की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं पति नीले ड्रम और खतरनाक घटनाओं की वीडियो भेजकर लगातार उसे डरा धमका रहा है. कह रहा है कि उसका इससे भी भयानक अंजाम होगा