जोधपुर। जोधपुर की एक महिला किसी अन्य पुरुष से प्रेम करना भारी पड़ गया। वह अपने महबूब से मोबाइल पर हमेशा बातें करती थीं। ये सारी बात पति जानता था । लेकिन एक दिन उसने मौका देख पत्नी के प्रेमी को पकड़ लिया और गुस्से में उसने प्रेमी के कान काट डाले, मामला पुलिस तक पहुंचा।
पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात 2 बजे रमेश विश्नोई ने प्रेमसुख की पत्नी से बात की थी। इससे नाराज होकर प्रेमसुख ने अपने साथियों के साथ उसका पता लगाना शुरू किया। उसे जानकारी मिली कि रमेश बोरानाड़ा स्थित पेप्सी फैक्ट्री के पास है तो वह अपने साथियों के साथ पहुंचा ट्रक में सो रहे रमेश का अपहरण कर दोनों कान के नीचे का हिस्सा काट दिया। पुलिस आरोपियों के पीछे लगी हुई है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।