नई दिल्ली: आम जनता की जेब पर फिर आफत मंडराने लगी है सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी की है, जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2 रुपए बढ़ जाएंगी। यह बढ़ोतरी आज रात 12 बजे से लागू होगी। वर्तमान में दिल्ली में पेट्रोल 94 रुपए और डीजल 87 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है,
प्रमुख कंपनिया जैसे इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोजाना कीमतें तय करती हैं। ये कंपनियाँ अंतरराष्ट्रीय कीमतों, डॉलर-रुपए के विनिमय दर और टैक्स को ध्यान में रखकर अंतिम खुदरा मूल्य तय करती हैं, अब देखना ये है की ये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के बाद पेट्रोल डीजल में दामों को कितना बढ़ाया जायेगा|