फतेहपुर : उत्तर प्रदेश फतेहपुर में प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या कर दी, युवक को बंधक बनाकर उसके हाथ पैर के नाखून उखाड़कर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा गया, हत्या के बाद आरोपियों ने प्रेमिका के घर के बाहर उसे फेक दिया. जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,
जानकारी के अनुसार दिव्यांग को अधमरी हालत में उसके पड़ोसी के घर के सामने फेंक दिया दिव्यांग रात भर दर्द से कराहता रहा। सुबह जब उसके घर वालों को इस बात का पता चला, तो वे लोग मौके पर पहुंचे। तब तक वह जीवित था। लेकिन, घर वाले उसको अस्पताल ले जाने की जगह पड़ोसी से झगड़ा करने में जुट गए, इसी बीच दिव्यांग की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर लड़की पक्ष के 6 नामजद और 2 अज्ञात पर केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं।