Friday, April 18, 2025

बेटी की शादी के 9 दिन पहले, दामाद संग फरार सास…..

अलीगढ़ में बेटी की शादी के 9 दिन पहले दामाद ले साथ फरार हुई सास, 2.5 लाख रूपये और गहने भी ले गई साथ, लड़की का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ ही भाग गई। महिला अपने साथ ढाई लाख रुपये कैश और सोने चांदी के आभूषण भी ले गई। महिला की बेटी की 9 दिन बाद 16 अप्रेल को बारात आनी थी, लेकिन उससे पहले ही सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। इस मामले में महिला के पति की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने गुमशुदगी को रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

परिवारजनों ने बताया, दामाद घर आता-जाता था। वह अपनी होने वाली सास के साथ घंटों अकेले रहकर समय बीतता था। परिवार के लोगों को लगता था कि दामाद और सास शादी की तैयारियां कर रहे हैं। दामाद ने कुछ दिन पहले अपनी सास को एक मोबाइल भी गिफ्ट किया था। दोनों चोरी-छिपे बात करते थे। किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि दामाद और सास के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है।

रविवार को युवक ने अपने परिवार से कहा कि वह शादी के कपड़े खरीदने जा रहा है, लेकिन शाम तक उसका कोई अता-पता नहीं चला. बाद में उसने अपने पिता को कॉल कर सिर्फ इतना कहा, “मैं जा रहा हूं, मुझे मत ढूंढना.” घबराए पिता ने लड़की के घर फोन मिलाया, तो पता चला कि उसी शाम लड़की की मां भी घर से गायब है. जब घरवालों ने अलमारी देखी तो जेवर और रुपये भी गायब थे |

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...