ग्वालियर: ग्वालियर में एक युवती को उसके बॉयफ्रेंड ने धोखे और ब्लैकमेलिंग का सहारा लेकर उसका शोषण किया। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को अपने पति से तलाक लेने के लिए मजबूर किया और जब उसने विरोध किया तो उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो उसके पति को भेज दिए। इससे युवती का तलाक हो गया। अब जब पीड़िता अपने बॉयफ्रेंड से शादी की मांग करी तो वो मुकर गया, और किसी अन्य लड़की से शादी करने जा रहा है। मजबूर होकर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया|
ग्वालियर की रहने युवती की दोस्ती वर्ष 2017 में रिंकू परिहार से हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं लेकिन 2019 में युवती की शादी चिनोर निवासी एक युवक से कर दी गई। शादी के बाद भी रिंकू ने युवती से संपर्क बनाए रखा और उसे अपने पति को तलाक देने के लिए मजबूर करता रहा। उसने युवती को यह विश्वास दिलाने के लिए अपने दोनों हाथों पर उसका नाम गुदवा लिया और उसे शादी का भरोसा दिया, और साथ अश्लील कार्य करता रहा,
अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ युवती ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपित के खिलाफ ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।