Friday, April 18, 2025

भारत की फ्रांस से बड़ी डील, भारतीय नौसेना होगी मजबूत…

64 हजार करोड़ में फ्रांस से 26 मरीन राफेल खरीदेगा भारत, मोदी सरकार ने मुहर लगाई, बस अब सीसीएस की मंजूरी मिलने का इंतजार है,

भारत अपनी सैन्य ताकत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी में है। फ्रांस के साथ एक ऐतिहासिक मेगा डील को हरी झंडी मिल गई है, जिसके तहत भारतीय नौसेना को 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान मिलने जा रहे हैं। इस सौदे की कीमत 63,000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है, और जल्द ही इस पर औपचारिक हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस डील में 22 सिंगल-सीटर और 4 ट्विन-सीटर राफेल मरीन विमान शामिल होंगे, जो भारत की समुद्री सीमाओं को अभेद्य बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

राफेल एम जेट को खासतौर पर एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान भरने और उतरने के लिए बनाया गया है. इसमें मजबूत लैंडिंग गियर, अरेस्टर हुक्स और एसटीओबीएआर तकनीक (जो विमान को कम दूरी से उड़ान भरने और जल्दी लैंड कराने में मदद करती है) शामिल है. यह सौदा भारतीय नौसेना की ताकत को काफी बढ़ा देगा|

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...