Friday, April 4, 2025

मध्यप्रदेश में बदल सकता है मौसम का मिजाज, इन शहरों में हो सकती है ओलों के साथ बारिश

अप्रैल के पहले सप्ताह एमपी में ओले-बारिश का अलर्ट, भोपाल, इंदौर-जबलपुर संभाग के इलाकों में होगी बारिश

भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव दिखाई दे सकता है। अप्रैल के पहले सप्ताह में राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में तेज़ आंधी, बारिश और ओले गिरने की आशंका है।

1 और 2 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभाग के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है|
मौसम विभाग के अनुसार, कुछ स्थानों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ आंधी भी चल सकती है,

बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, चना और सरसों जैसी फसलों को नुकसान हो सकता है। किसानों को सलाह दी जाती है कि वे कटाई और भंडारण को लेकर सतर्क रहें।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...