ग्वालियर: मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2006 में बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर व स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की नींव रखने के उद्देश्य से शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जहां सरकार ने कई जिलों की पात्र बालिकाओं के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना की पिछली वित्तीय वर्ष की राशि अभी तक आवंटित नहीं की है। इसके पीछे सरकार के पास बजट की कमी बताई जा रही है। शासन स्तर पर इसका एक पूल बना हुआ है, जिसमें जिलों को राशि का आवंटन हर वर्ष शासन के द्वारा किया जाता है।
प्रतिवर्ष 20 से 31 मार्च के बीच इसका बजट शासन द्वारा जारी कर दिया जाता रहा है लेकिन अप्रैल माह का प्रथम सप्ताह आ जाने के बावजूद ग्वालियर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, झाबुआ सहित कई जिले बजट अभी तक सामने नहीं आया और ना ही कोई किश्त पात्र बालिकाओ के अकॉउंट में आई।