मध्य प्रदेश : मध्यप्रदेश के 19 धार्मिक नगरों एवं ग्राम पंचायतों में की गई शराबबंदी की घोषणा पर एक अप्रैल 2025 से अमल शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नशामुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया जिसके अंतर्गत इन प्रमुख धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाया गया है,
इन 19 जगहों पर अब नहीं मिलेगी शराब
1. उज्जैन, 2 ओम्कारेश्वर, 3. महेश्वर, 4. मंडलेश्वर,5.ओरछा, 6. मैहर, 7. चित्रकूट, 8. दतिया, 9. पन्ना, 10. मण्डला, 11. मुलताई, 12. मंदसौर, 13. अमरकंटक, 14. सलकनपुर 15. कुण्डलपुर, 16. बांदकपुर, 17. बरमान कलां, 18. बरमान खुर्द, 19. लिंगा में समस्त मदिरा दुकानों एवं बार को बंद किया जाएगा.