मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया मुंबई में हुए मैडॉक की सालगिरह की पार्टी में हिस्सा लिया इस दौरान उनके साथ उनकी पोती नाओमिका सरन भी नजर आईं। नाओमिका ने तुरंत सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने अपनी दादी के साथ पैपराजी के लिए पोज भी किया।
नाओमिका सरन सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन हैं। नाओमिका रिंकी खन्ना की बेटी हैं, जो खुद भी बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। 21 साल की नाओमिका को पिछले दिनों अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की स्क्रीनिंग के दौरान देखा गया था।
नाओमिका सरन भी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार जानकारी मुताबिक दिनेश विजन राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की पोती नाओमिका सरन और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लाने के लिए तैयार हैं।