01Apr

लुटेरे बैंक से 17 किलो सोना लेकर फ़रार,वेब सीरिज देख बनाया प्लान

कर्नाटक: कर्नाटक के एक एसबीआई बैंक डकैती मामले में 6 महीने बाद पुलिस के हाथ सफलता लगी. दावणगेरे पुलिस ने छह महीने बाद 13 करोड़ रुपये मूल्य का 17 किलोग्राम सोना जब्त किया. न्यामती कस्बे में एसबीआई बैंक से 28 अक्टूबर 2024 को चोरी हुई थी. चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया और चोरों को पकड़ने में सफल रही,

 

वेब सीरिज Money Heist देखकर बनाया प्लान

लोन न पास होने से परेशान होकर विजय कुमार ने वेब सीरीज देखकर बैंक डकैती की योजना बनाकर इस गिरोह का गठन किया.पुलिस ने बताया कि नेटफ्लिक्स के मनी हीस्ट ने उन्हें प्रेरित किया. डकैती के लिए करीब 4 किमी. काफी दूर से पैदल आ रहे आरोपी ने बैंक का मुख्य गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया. आरोपियों ने जिन अलमारियों में आभूषण रखे थे, उन्हें गैस कटर से काट दिया गया और 17 किलो जेवर लूटकर भाग गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *