पुणे : महाराष्ट्र के पुणे जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया, सगाई और प्री-वेडिंग शूट होने के बाद लड़की को मंगेतर पसंद नहीं आया तो दुल्हन ने ही दूल्हे की हत्या करने के लिए 1.50 लाख की सुपारी दे दी,
दोनों की शादी लगभग तय हो चुकी थी, लेकिन सगाई और प्री वेडिंग शूट के बाद दुल्हन को दूल्हा पसंद नहीं आया तो दूल्हे को मारने की सुपारी दी गई थी. लड़का एक होटल में खाना बनाने का काम करता हैं. 27 फरवरी को शाम करीब साढ़े सात बजे लड़के को दौंड तालुका के खामगांव फाटा के पास यवत पुलिस थाना क्षेत्र में एक होटल के पास कुछ लोगों ने सड़क पर रोका और लकड़ी के डंडे से बुरी तरह पीटा. इसके बाद यवत पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज किया गया, और 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया लेकिन आरोपी दुल्हन अभी भी फरार है |