फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में बेटी की शादी जो होने वाली थी. घर पर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही थीं. इस बीच दूल्हे के पिता ने बहू को फोन लगाया. कहा- बहू मेरी बात ध्यान से सुनो. अपने पापा से कह दो कि हमें 10 लाख रुपये दहेज में चाहिए, नहीं तो बारात नहीं आएगी,
ससुर के मुंह से ऐसी बात सुन बहू हैरान हो गई. उसने पापा को फोन पकड़ाया. पापा ने होने वाले समधी से बात की. तब दूल्हे के पिता ने कहा- हम तभी बारात लाएंगे, जब हमें दहेज में 10 लाख रुपये मिलेंगे. दुल्हन के पिता ने समधी को अपनी मजबूरी बताई. कहा- भाई साहब मैं इतना पैसा कहां से लाऊंगा. मेरे पास तो इतना पैसा है भी नहीं. सारा पैसा शादी की तैयारियों में लग गया है. लेकिन दूल्हे के पिता ने उनकी एक न सुनी और फोन काट दिया,
मामला पुलिस के पास पहुंचा, पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाया अब दोनों समझौते के लिए तैयार है|