MP: सतना जिले में घरेलू हिंसा का शिकार हुए पत्नी पीड़ित पति लोकेश का वीडियो सामने आया, जिसमें पत्नी उसे बेरहमी से पीटती और लात मारती दिख रही है, आरोपी पत्नी की मां और भाई वहीं मौजूद थे. मां अपनी बेटी का हाथ पकड़ने की कोशिश भी कर रही थी, लेकिन उसे रोकने के लिए ज्यादा मेहनत न करते हुए दोनों तमाशा देख रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद पत्नी अब माफ़ी मांग रही है,
पीड़ित पति लोकेश माझी ने पत्नी के खिलाफ सतना पुलिस में शिकायत लिखवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. अब पत्नी ने हाथ जोड़ कर माफी मांगना शुरू कर दी है. उसका कहना है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है और उससे बहुत प्यार करती है. हर्षिता रैकवार ने दावा किया है कि उसने पहली बार अपने पति पर हाथ उठाया था और आगे से ऐसा नहीं करेगी |