Friday, April 4, 2025

सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने एडवांस बुकिंग में ही कमा लिए इतने करोड़.. चार दिन बाद सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल

 बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज के लिए पुरी तरह तैयार है। फिल्म 30 मार्च, रविवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे फैंस द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के ट्रेलर और एडवांस बुकिंग की खबर के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

एडवांस बुकिंग में सिकंदर ने कमाए इतने करोड़

एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसका आंकड़ा लगभग 2.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। माना जा रहा है कि दिन के अंत तक ये आंकड़ा 4 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। ईद के मौके पर आ रही इस पिक्चर की एडवांस बुकिंग, 26 मार्च की सुबह खुली है। 26 मार्च दोपहर 3 बजे तक ‘सिकंदर’ की लगभग 78 हजार टिकट बिक चुकी हैं। इसी के साथ इसकी एडवांस बुकिंग का आंकड़ा लगभग 2.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

बता दें कि, फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा सत्यराज भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगदास ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। सलमान खान को आखिरी बार ‘टाइगर 3’ में देखा गया था। नवंबर 2023 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई की थी।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...