रायबरेली: खबर रायबरेली से है जहां सास और ननद को लगा था कि बहु इसलिए बीमार रहती है क्योंकि उसे बहुत पिसाच ने जकड लिया है और वो उसे डॉक्टर के पास ले जाने की जगह झाड़ फूंक करवाने के लिए तांत्रिक बाबा के पास ले गए,
बाबा बोला मामला गंभीर है बंद कमरे में तंत्र क्रिया करनी होगी, बहु राजी नहीं थी लेकिन सास ननद ने बाबा का साथ दिया और बहु को कमरे ने बंद कर बाबा ने बहु के साथ किया बलात्कार, पीड़िता शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची तो पुलिस ने शिकायत लिखने से मना कर दिया और कहा पहले मेडिकल जाँच होगी उसके बाद देखते है|