बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में चौंकाने वाला मामला सामने आया, यहां एक नवविवाहित युवक के लिए सुहागरात का पल उस वक्त सदमे में बदल गया, जब उसकी नई-नवेली दुल्हन ने उसे ऐसा झटका दिया. जिसे सुनते ही युवक के होश उड़ गए. आनन-फानन में परेशान युवक थाने की ओर दौड़ा और पुलिस के सामने सारी आपबीती सुनाई. यह हैरान कर देने वाली घटना बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है,
सुहागरात मनाने से दूल्हे को रोकने के लिए दुल्हन ने ऐसी तरकीब लगाई, जिसे देख युवक के सारे अरमानों पर पानी फिर गया और पत्नी की बात सुन दूल्हे की सुहागरात थोड़ी देर में नर्करात बन गई,
लड़की ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी और हंसते हुए कहा कि मैं किसी और से प्यार करती हूं तुमसे नहीं, मैं सिर्फ उसकी हूं और मुझे छूने का हक भी केवल उसी का है, अगर तुमने धोखे से भी जोर-जबरदस्ती की तो मैं पुलिस में जाकर कहुंगी मेरे साथ ससुर ने छेड़छाड़ की या फिर मैं जहर खां लूंगी और अपनी जान दे दूंगी|
पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.