दमोह : 17 साल से सरकारी नौकरी के लिए संघर्ष करता रहा परमलाल कोरी को आखिरकार मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने आवेदक को शिक्षक बनने का आदेश जारी कर दिया। 40 वर्ष की उम्र में न्यायालय की लड़ाई शुरू करते हुए 57 की उम्र में उनका सपना पूरा हुआ, लेकिन एक दिन भी वो नौकरी पर नहीं जा पाया क्योकि ज्वाइनिंग के तीन दिन पहले ही ह्रदय गति रुकने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई, परिवार की खुशियाँ मातम में बदल गई, परमलाल का परिवार पहले से ही आर्थिक स्थिति से कमजोर था |
