Friday, April 18, 2025

5 बच्चों और जीवनसाथी को छोड़, 4 बच्चों के पिता संग फरार हुई महिला

सिद्धार्थनगर में रहने वाली 5 बच्चो की माँ गीता 4 बच्चो के पिता गोपाल संग फरार, फेसबुक पोस्ट से मिली जानकारी|

सिध्दार्थनगर : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के महरिया गांव से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी जहा दो युवक युवती अपने जीवन साथी और बच्चों को छोड़ भागकर शादी कर ली परिवाल वालो को इस बात की जानकारी तब लगी जब गांव के कुछ लोगों ने गोपाल के फेसबुक अकाउंट पर उनकी शादी की तस्वीरें देखीं। ये तस्वीरें 5 अप्रैल को वायरल हुईं और देखते ही देखते दोनों की शादी की ये फोटो गीता के पति श्रीचंद और गोपाल की पत्नी तक पहुंच गईं। गीता के पति को पहले यह लगा था कि वह किसी पारिवारिक विवाद के बाद मायके चली गई है, लेकिन फेसबुक पर शादी की तस्वीरें देखकर उनके होश उड़ गए।

गोपाल की पत्नी ने कहा वो मेरे लिए मर गया है उसको जिसके साथ रहना है रहे लेकिन अपने बच्चो की जिम्मेदारी से पीछा छुड़ाकर भाग नहीं सकता, वही गीता के पति का कहना है की मुझे लगा था वो अपने मायके गई हुई है लेकिन फेसबुक पोस्ट की तस्वीरें सामने आने के बात सच्चाई उसे पता चली,

इटवा थाना प्रभारी अनुज सिंह ने कहा कि यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है। अभी तक गोपाल और गीता की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन यदि दोनों परिवारों में से कोई भी पक्ष शिकायत करता है, तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...