भारत अपनी सैन्य ताकत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी में है। फ्रांस के साथ एक ऐतिहासिक मेगा डील को हरी झंडी मिल गई है, जिसके तहत भारतीय नौसेना को 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान मिलने जा रहे हैं। इस सौदे की कीमत 63,000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है, और जल्द ही इस पर औपचारिक हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस डील में 22 सिंगल-सीटर और 4 ट्विन-सीटर राफेल मरीन विमान शामिल होंगे, जो भारत की समुद्री सीमाओं को अभेद्य बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
राफेल एम जेट को खासतौर पर एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान भरने और उतरने के लिए बनाया गया है. इसमें मजबूत लैंडिंग गियर, अरेस्टर हुक्स और एसटीओबीएआर तकनीक (जो विमान को कम दूरी से उड़ान भरने और जल्दी लैंड कराने में मदद करती है) शामिल है. यह सौदा भारतीय नौसेना की ताकत को काफी बढ़ा देगा|