Saturday, April 19, 2025

पत्नी दिन रात चलाती थी मोबाईल, गुस्साए पति ने….

मेरठ में पत्नी को दिन रात फ़ोन चलने की थी आदत इस बात को लेकर गुस्साए पति ने पत्नी की कमर में कैची घोप दी

मेरठ : उत्तरप्रदेश के मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मोबाईल फ़ोन चलाने को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद खुनी संघर्ष में बदल गया, पति साकिब ने गुस्से में पत्नी लाइबा की कमर में कैंची घोंप दी, गंभीर रूप से घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया,

घटना मंगलवार शाम की है जब लाइबा मोबाईल चला रही थी इसी बात को लेकर पति शाकिब गुस्सा था और लाइबा पर कैंची से हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया, पड़ोसियों ने घायल लाइबा को अस्पताल पहुँचाया और पुलिस को सुचना दी,

पुलिस ने साकिब को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या करने का प्रयास का मामला दर्ज किया, लाइबा की हालत फ़िलहाल स्थिर है और इलाज जारी है,
बताया जा रहा है की लाइबा के आलावा शाकिब की एक और पत्नी है, इस बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद होता रहा है |

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...