Saturday, April 19, 2025

सरकारी नौकरी वाले को छोड़, कपड़ो की दुकान पर काम करने वाले से रचाई शादी

गंगापुर की एक लड़की की शादी सरकारी नौकरी करने वाले लड़के से तय हुई थी लेकिन उसने कपडे की दुकान में काम करने वाले से की शादी

गंगापुर : राजस्थान के गंगापुर सिटी की लड़की ने अपनी जिंदगी का एक अनोखा फैसला लिया और सबको चौका दिया, BSc पास लड़की की शादी सरकारी नौकरी करने वाले लड़के के साथ तय हुई थी लेकिन लड़की ने उस रिश्ते को ठुकराकर कपडे की दुकान में काम करने वाले प्रेमी से शादी कर ली यह खबर सोशल मिडिया पर वायरल एक इंटरव्यू से सामने आई है, जिसमे रेनू और अरविन्द ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलकर बात की,

रेनू ने बताया कि वह गंगापुर सिटी के डवारा गांव की है और दोनों की मुलाकात करीब दो साल पहले हुई थी रेनू कोचिंग जाती थी और अरविन्द कपड़ो की दुकान पर काम करता था, रेनू ने बताया की में बाजार में घूम रही थी और वही अरविन्द से नज़रे मिली और हमारी बात शुरू हुई |

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...