10Apr

सरकारी नौकरी वाले को छोड़, कपड़ो की दुकान पर काम करने वाले से रचाई शादी

गंगापुर : राजस्थान के गंगापुर सिटी की लड़की ने अपनी जिंदगी का एक अनोखा फैसला लिया और सबको चौका दिया, BSc पास लड़की की शादी सरकारी नौकरी करने वाले लड़के के साथ तय हुई थी लेकिन लड़की ने उस रिश्ते को ठुकराकर कपडे की दुकान में काम करने वाले प्रेमी से शादी कर ली यह खबर सोशल मिडिया पर वायरल एक इंटरव्यू से सामने आई है, जिसमे रेनू और अरविन्द ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलकर बात की,

रेनू ने बताया कि वह गंगापुर सिटी के डवारा गांव की है और दोनों की मुलाकात करीब दो साल पहले हुई थी रेनू कोचिंग जाती थी और अरविन्द कपड़ो की दुकान पर काम करता था, रेनू ने बताया की में बाजार में घूम रही थी और वही अरविन्द से नज़रे मिली और हमारी बात शुरू हुई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *