बॉलीवुड की सिंगर्स नेहा कक्कड़ की सिंगर बहन सोनू कक्कड़ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसने कक्कड़ फैंस को हैरान और निराश कर दिया। सोनू कक्कड़ के पोस्ट के अनुसार हर मौके पर साथ-साथ नजर आने वाली भाई-बहन की ये जोड़ी टूट गई है। जी हां, सोनू कक्कड़ ने अपनी पोस्ट में कहा था कि उन्होंने अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह अपने भाई-बहन से सारे रिश्ते खत्म कर रही हैं। हालांकि, कुछ घंटों बाद सिंगर ने एक्स और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से पोस्ट डिलीट कर दिया है, ऐसे में फैंस पूछ रहे हैं कि क्या उनकी अपने भाई-बहन से सुलह हो गई है?
सोनू कक्कड़ ने सोशल मिडिया पर लिखा कि ‘मुझे आप सभी को यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं अब दो प्रतिभाशाली सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं।’ पोस्ट के वायरल होने बाद सोशल मिडिया पर बवाल मच गया है, हालांकि कुछ समय बाद सोनू कक्कड़ के द्वारा पोस्ट को डिलीट कर दिया गया |