जयपुर : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए TATA IPL 2025 के 47वें मुक़ाबले RR और GT आमने-सामने थी गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का विशाल लक्ष्य राजस्थान को दिया लेकिन लक्ष्य का पीछा करने आये 14 साल 35 दिन की उम्र के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया|
इस मुकाबले में वैभव ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाएं, बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुवे चौके के साथ महज़ 17 गेंदों में वैभव ने अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद ताबड़-तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुवे छक्के के साथ 35 गेंदों में एक शानदार शतक लगाया यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक बना, इस बीच वैभव ने 7 चौके और 11 छक्के लगाए,
इसी के साथ वैभव आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक और शतक लगाने वाले खिलाडी बन गए, मैच के दौरान वैभव ने सभी बड़े गेंदबाज़ो की खूब पिटाई की और इशांन शर्मा के एक ओवर में वैभव ने 28 रन ढोक दिए इसके अलावा मोहम्मद सिराज, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुन्दर, करीम जन्नत लगभग सभी अंतराष्ट्रीय और अनुभवी गेंदबाज़ों के सामने बेखौफ और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की|
वैभव सूर्यवंशी अपनी पारी में एक रन और जोड़कर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड हो गए और इसके साथ ही आईपीएल के 18 सालों में देखी गई अब तक की सबसे अद्भुत पारी समाप्त हो गई और स्टेडियम में मौजूद हर शक़्स खड़ा हो गया और वैभव सूर्यवंशी के लिए तालिया बजाने को मजबूर हो गया |
वैभव के इस तूफानी शतक की कई दिग्गज ने प्रशंसा की
सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, “वैभव का बेख़ौफ़ तरीका, बल्ले की तेज़ी, गेंद की लंबाई को तुरंत भांपना, और अपने शॉट में पूरी ताक़त झोंक देना, उनकी बहुत अच्छी पारी का ये ही जादुई फ़ॉर्मूला था, बहुत बढ़िया खेले वैभव!”
यशस्वी जायसवाल ने कहा, “आज वो पूरे रंग में थे और मैं दूसरे छोर से उनके शॉट्स को एन्जॉय कर रहा था.”
युवराज सिंह ने लिखा, “आप 14 साल की उम्र में ये क्या कर रहे थे? ये बच्चा तो बिना पलक झपकाए दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ों को चुनौती दे रहा है! वैभव सूर्यवंशी- ये नाम याद कर लीजिए! बेख़ौफ़ अंदाज़ में खेलना. नई पीढ़ी को इस तरह चमकते देखकर गर्व है!”
यूसुफ़ पठान ने लिखा, “नन्हे वैभवसूर्यवंशी को ढेरों बधाइयां, जिन्होंने मेरे द्वारा बनाया गया किसी भी भारतीय के सबसे तेज़ IPL शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया! यह देखना और भी ख़ास है क्योंकि ये कारनामा उन्होंने उसी टीम के लिए खेलते हुए किया, जैसा मैंने किया था. इस फ़्रेंचाइज़ी में सचमुच युवाओं के लिए कुछ जादू है. अभी लंबा सफ़र तय करना है, चैम्पियन!
वही रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, और अन्य कई खिलाड़ियों ने वैभव की प्रशंसा में इंट्राग्राम स्टोरी लगाई |