30Apr

Pahalgam Attack : भारतीय सेना को मिला फ्री हैंड, अब होगा आतंक का अंत

नई दिल्ली : पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले को एक हफ़्ता बीत चूका है, और उस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ने के बाद पहलगाम हमले के गुनहगारों को सजा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने के लिए तीनो ( जल, थल, वायु ) सेना को खुली छूट दे दी है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सेना को हरी झंडी मिलने के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है पाक मिडिया में इसी मुद्दे को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि भारत किसी भी समय पाकिस्तान पर हमला बोल सकता है,

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 28 लोगों की मौत हुई थी जिसमे 2 विदेशी और 2 स्थानीय नागरिक शामिल थे, ये आतंकी हमला 2019 में हुए पुलवामा के बाद का बड़ा हमला है उसका बदला भारत ने एयर स्ट्राइक के माध्यम से लिया था लेकिन इस बार ऐसा नहीं करेंगे क्योकि पाकिस्तान इसके लिए तैयार है, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, एनएसए अजित डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से वे लगातार अपडेट ले रहे हैं. बैठकें कर रहे हैं और आतंकी हमले के गुनहगारों को सजा देने के लिए रणनीति तैयार कर रहे है|

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई जिसमे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, एनएसए अजित डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे करीब ढाई घंटे चली इस मीटिंग में आतंकवाद के खिलाफ सख्त एक्शन लेने पर चर्चा हुई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *